जहानाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,879 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ हो॑डा सिटी कार बरामद।

Breaking news News बिहार



गाड़ी चालक पुलिस को देख, गाड़ी छोड़ हुआ फरार।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – तु डाल डाल मैं पात पात,वाली कहावत शराब माफिया और पुलिस के साथ खेल में, पुलिस ने शराब माफिया को कमर तोड़ने में वाज नहीं आता, फिर भी शराब कारोबारी, अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है।
इसी कड़ी में आज काको थाना की पुलिस को सूचना मिली की शराब कारोबारी बड़ी खेप लेकर घोषी मुख्य सड़क एस एच 71 से उजले रंग की कार से अ॑ग्रेजी शराब ले जा रहा है। सुचना प्राप्त होते हैं मौके पर काको थाना क्षेत्र के ग्राम धुरण बिगहा के पास म॑दिर के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया,तो जहानाबाद की ओर से एक उजला रंग का कार तेजी से आ रही है।पर॑तु पुलिस की देखते ही चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया।
जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
वही पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अंग्रेजी शराब की कुल 879 बोतल जप्त किया गया, तथा हो॑डा सिटी कार जिसका रजिस्ट्रेशन न जे एच ओ 5 ए वाई 0476 है, जिसे बरामद कर थाना लाया गया।
तथा उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दी गई है। तथा जप्त की गई कार से जानकारी प्राप्त की जा रही है कि आखिर गाड़ी किसकी है।