जहानाबाद में माननीय मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा में विकास की खीची लकीर।

Breaking news News बिहार



जिले में जल्द मेडिकल कॉलेज का किया जाएगा निर्माण।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी प्रस्तावित प्रगति यात्रा के दौरान जहानाबाद में कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,म॑त्री अशोक चौधरी एवं विजय चौधरी मौजूद रहे। वही जिले में मुख्यमंत्री ने विकास की लकीर खिचते हुए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा किया। वही जिले के काको,घोषी तथा मखदुमपुर कुल 3 प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण कराने की बात कही। तथा जिले में नया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल निर्माण हेतु भुमी चिन्हित करने हेतु टीम गठित कर भेजने की बात कही गई,ताकी यथा शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जा सके।
वही जिले के अति व्यस्त अरवल मोड़ की काया कल्प हेतु,अरवल मोड़ से राजा बाजार आर ओ बी का निर्माण किया जाएगा।इस कार्य से जल जमाव की स्थिति में काफी सुधार, ट्रैफीक जाम की समस्या से शहर वासियों को मुक्ति भी मिलेगी,साथ ही साथ सड़क दुघर्टना में कमी आने की उम्मीद होगी।


वही एन एच 110 से एस एस काॅलेज जहानाबाद तक सड़क निर्माण किया जाएगा, जिससे श्रीकृष्ण महिला काॅलेज, अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास एवं अन्य जगहों पर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। वही सड़क निर्माण होने से एरोड्रम स्टेडियम में प्रस्तावित हेलीपैड से विशिष्ट अतिथियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।


वही माननीय मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि बराबर को पर्यटन क्षेत्र का समग्र विकास किया जाएगा। बराबर को पर्यटन क्षेत्र में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को, विशेषकर श्रावन मास में आवागमन की सुविधा के साथ साथ पर्याप्त विश्राम गृह, रोशनी,शेड आदि जैसे सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे पर्यटकों एवं श्रधालुओं की संख्या मे वृद्वि होगी तथा आसपास के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
वही जिले में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण किया जाएगा,ताकी खेल को बढ़ावा हो सके।