
समस्तीपुर
बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े कॉलेज परिसर में तीन बाइक से छह की संख्या में बदमाशों ने परीक्षा के दौरान घुसकर फायरिंग की है। हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया ।पूरी घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कृष्णापूरी मोहल्ले स्तित आरएनआर कॉलेज की है ।जंहा में कॉलेज परिसर में दशहत फैलाने को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग करते हुए निकलते बने । कॉलेज के गार्ड का बताना है कि जब छात्र कॉलेज में जा रहे थे इस दौरान तीन बाइक पर 6 की संख्या में बाइक सवार घुसे थे काफी देरी पर वह फायरिंग करते हुए भागते चले गए ।

कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप कुमार सिंह का बताना है कि कॉलेज में सेमेस्टर 2 की परीक्षा चल रही है इस दौरान दोपहर 1:00 बजे के आसपास फायरिंग की आवाज सुनाई दी थी बदमाश दहसत फैलाने के मकसद से अंदर घुसा था । पुलिस को सूचना दी गई है मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है । वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे मुफस्सिल पुलिस मामले की जांच में जुटी है । इस सम्बंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद का बताना है कि आरएनआर कॉलेज के प्रिंसिपल के द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि अज्ञात बदमाशों के द्वारा फायरिंग की गई है ।सूचना पर पहुंचे पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ।