चंपारण की खबर::कंटेनर पर लदे आठ कार से शराब की बड़ी खेप बरामद, एक गिरफ्तार

Breaking news News बिहार

मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

पूर्वी चंपारण जिला पुलिस ने शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 01 कंटेनर (ट्रक) सहित 08 ऑल्टो कार में रखी 1189 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। साथ ही ट्रक चालक गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जाता है कि मंगलवार की रात ग्यारह बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एनएच-27 पर एक कन्टेनर ट्रक चालक के द्वारा कन्टेनर ट्रक में शराब लोडकर कोटवा के रास्ते पिपराकोठी की ओर आ रहा है। सूचना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को देते हुए सूचना के सत्यापन व आवश्यक कारवाई के लिए सदर 2 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए पिपराकोठी चौक पर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। चेकिंग के क्रम में एक टाटा कम्पनी का उजला-गोल्डेन रंग का कन्टेनर ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर NL01N-4953 को रोक कर चेक किया तो उक्त कन्टेनर ट्रक से कुल 1189 लीटर 800 मि०ली० अंग्रेजी शराब, मारूति सुजुकी अल्टो के-10 कार, मोबाईल, जीपीएस बरामद कर व एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इस मामले में पिपराकोठी थाना में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के ग्राम देवरिया कोठी चांद केवारी निवासी रामाश्रय राम के पुत्र
नरेश राम के रूप में हुई है।
वहीं एक टाटा कम्पनी का उजला गोल्डेन रंग का कन्टेनर ट्रक रजि० नं०-एनएल 01एन-4953 से आठ बिना नम्बर की मारूति सुजुकी अल्टो के 10 कार उसमें रखे रायल स्टेग प्रीमियम व्हीस्की
1170 लीटर, कार्सल्ग्रेग प्रीमियम एलीफैंट बीयर
19.8 ली यानि कुल-1189 लीटर 800 मि०ली० अंग्रेजी शराब बरामद। एक जी०पी०एस० जिसका नम्बर-47570438, एक रेडमी कम्पनी का मोबाईल जिसमें सिम नं0-9140254823, 9507410415 लगा हुआ बरामद किया गया है। छापामारी दल का नेतृत्व सदर 2 डीएसपी
जितेश पाण्डेय कर रहे थे। पुलिस टीम में पिपरा कोठी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, दारोगा मनीष कुमार, शशी भूषण कुमार, दारोगा धनंजय कुमार-1,
एवं पिपरा कोठी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।