बिक्कु कुमार
बिक्रम प्रखंड अन्तर्गत बाघाकोल गांव में स्थित न्यू एरा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को रंगोली, घरौंदा एवं दिया कलश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के कोऑर्डिनेटर दीबा शरमीन ने अपने स्वागत भाषण से किया। बता दें कि कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के द्वारा रंग बिरंगी रंगोली बनाई गई।प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक घरौंदा बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में दिया जलाकर भी बच्चों ने भाग लिया। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई गई। जिसमें सभी बच्चो ने कुछ न कुछ संदेश दिया। सभी प्रकार के प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्या डॉक्टर श्रीमती नीना कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को दीपावली एवं छठ की बधाई देते हुए प्राचार्या ने कहा कि हम सभी को अपना त्यौहार धूमधाम से मनाना चाहिए। दीपावली एवं छठ साफ सफाई एवं प्रकृति की स्वच्छता से संबंधित त्यौहार है।
अतः हम सभी को अपने घर, आसपास, समाज, प्रकृति एवं विचार को स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए। वहीं कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं गैर शैक्षणिक कर्मियों के बीच विद्यालय के तरफ से मिठाईया बाटी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओ का भी अहम योगदान काफी सराहनीय रहा।