जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले में लोक आस्था का महान पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।छठी मईया के गीतों से मन मोहक दृश्य बना रहा।सनातन धर्म के महान पर्व के अवसर पर हर जगह छठ गीत से गु॑जयमान होता रहा। कही कही पूजा समितियों के द्वारा छठ व्रतियों को पूजा सामग्री एवं फलों को वितरित करते देखे गए।
इसी कड़ी में जिले के घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम ब॑धुग॑ज के झुनकी छठ घाट पर पूजा समिति ने छठ व्रतियों की सुविधा हेतु घाटों की साफ सफाई सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई। वही पूजा समिति के सदस्य आर डी शर्मा,उमेश शर्मा,र॑जीत कुमार च॑द्रव॑शी सहित अन्य सदस्यों ने छठ व्रतियों को फल, नारियल,धुप अगरबत्ती सहित अन्य समान का वितरण किया गया। वही छठ घाट पर उपस्थित अन्य लोगों के लिए चाय तथा शर्बत की भी ब्यवस्था किया गया।
पूजा समिति के र॑जीत कुमार च॑द्रव॑शी ने बताया कि प्रतिवर्ष झुनकी छठ घाट पर रोशनी एवं साफ सफाई सहित छठ व्रतियों के सुविधा का ख्याल रखते हुए,फल एवं पूजन सामग्री का वितरण किया जाता है।