सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान बिल क्लिंटन स्कूल में आयोजित हिंदुस्तान स्काउट एवं गाईड के तीन दिवसीय शिविर में प्रशिक्षकों की टीम ने छात्र छात्राओं को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।



विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन की इकाई रामरति एजुकेशन काम्प्लेक्स की शिक्षण संस्था बिल क्लिंटन स्कूल में 28-29 अक्टूबर व 9 नवम्बर को हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ काम्प्लेक्स की प्रेजिडेंट राजकमल सक्सैना, प्रधानाचार्य डॉ एसपी सिंह, हैड मिस्ट्रेस वीनू शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के स्टेट सेक्रेटरी विवेक भार्गव ने बच्चों को कलर पार्टी, ध्वज फहराना, स्कार्फ पहनना आदि के बारे में जानकारी दी। स्टेट ट्रेनर परमजीत चौधरी ने टोली विभाजन, मार्च पास्ट, कदमताल, पिरामिड, स्काउट गाइड इतिहास, तालियां बजाने के बारे में जानकारी देते हुए मार्गदर्शन किया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पेट्रोल लीडर राघव व असिस्टेंट लीडर की पोजीशन में कार्तिक प्रथम स्थान पर जबकि आयुषी ने द्वितीय व कायरिन ने तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। शिविर में पिंकू पाटिल, अलका सिंह व संजीव सिंह आदि प्रशिक्षकों ने भी बच्चों को टिप्स दिए। विजीसीएफ के संस्थापक विनोद गुप्ता व चैयरमेन आशुतोष दयाल शर्मा सहित बोर्ड़ सदस्यों ने छात्रों की सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। संस्थान की प्रेजिडेंट राजकमल सक्सैना ने प्रशिक्षक टीम का शिविर में बच्चों को जानकारी देने के लिए आभार प्रकट किया। इस दौरान उप प्रधानाचार्या अंजू देवी, विवेक शर्मा, संदीप कुमार, सुधा पंवार, अनुज, प्रीती, हिमानी कालिया, वैशाली अनेजा व स्टाफ सदस्यों का सहयोग रहा।