उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान विद्या देवी कन्या महाविद्यालय की छात्रा व किसान की बेटी अनु सैनी ने भारतीय नौ सेना में चयनित होकर क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन किया है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

छात्रा की सफलता पर विद्यालय प्रशासन ने सम्मानित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


शुक्रवार को विद्या देवी कन्या महाविद्यालय जंधेड़ा समसपुर में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय बीए तृतीय वर्ष की छात्रा अनु सैनी पुत्री अनिल सैनी का भारतीय नौसेना में चयन हुआ है। छात्रा की सफलता पर महाविद्यालय के चैयरमैन मोहित पंवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसे ट्राफी प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि छात्रा अनु सैनी किसान अनिल कुमार की बेटी है नौसेना में चयनित होकर अपने गुरुजनों व माता पिता सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अनु सैनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है। इस दौरान प्राचार्य डाक्टर पातंजल, एनसीसी केयर टेकर भावना, अंचल पंवार, अंकित पंवार, नवीन कुमार, दीपक कुमार, सतकुमार आदि उपस्थित रहे।