चैत्र नवरात्रि एवं सत्य चंडी महायज्ञ को लेकर निकल गया कलश शोभा यात्रा

Breaking news News बिहार




शिवहर ।

शिवहर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 खैरवा दर्प में परंपरागत बसंतीय नवरात्र मनाने की शुरुआत हों गई है।वहां के ग्रामीणों ने बताया कि मां मनोकामना पूर्ण देवी स्थान खैरवा दर्प मे पिछले 30 साल से परंपरागत तरीके से चैत्र नवरात्र एवं सत्य चंडी महायज्ञ होता चला आ रहा है, जिसकी भव्य कलश शोभा यात्रा आज निकाली गई थी और इस बार भी बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है।

महायज्ञ का कलश शोभा यात्रा आज ही निकाला गया था। मंडप प्रवेश/ कलश स्थापना दिनांक 09 अप्रैल 2024 रोज मंगलवार जो कल किया जाएगा। यज्ञ पूर्णाहुति एवं दशहरा दिनांक 8/04/24 को किया जाएगा।
वही ग्रामीणों ने बताया कि यहां पिछले 30 साल से परंपरागत तरीके से महायज्ञ एवं चैत्र नवरात्र किया जा रहा है, विधिवत पूजा, अखंड भंडारा, हवन, होता चला आ रहा है, वही ग्रामीणों ने समस्त शिवहर जिला वासियों से अपील किया है कि आप लोग यज्ञ समय में आए माता का दर्शन करें एवं मेला का आनंद ले।