
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – जिले के समाहरणालय के सभा कक्ष में आज 11 जुलाई 2025 को माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा पहली बार जून माह की बढ़ी हुई पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से वृद्ध जनों, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों के बैंक खातों में सीधे अंतरित की गई। इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा अपने संबोधन में पेंशनधारियों को जानकारी दी कि अब हर माह 10 तारीख को पेंशनधारी विगत माह का पेंशन₹1100 प्रति माह की दर से प्राप्त कर सकेंगे ।इस कड़ी में आज 10 अगस्त 2025 को माह जुलाई 2025 की पेंशन की राशि पेंशनधारियों के खाते में अंतरित की गई। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। सीधे प्रसारण के माध्यम से पूरे राज्य भर से बड़ी संख्या में पेंशनधारी इस अवसर के साक्षी बने।

मुख्य कार्यक्रम समाहरणालय स्थित ,ग्राम प्लेस सभागार में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी,अलंकृता पांडे ने किया । इस अवसर पर उपस्थित पेंशनधारियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के वृद्धजनों विधवाओं एवं दिव्यांगजनों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान की आकांक्षा के प्रति जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता का संदेश दिया । जिला पदाधिकारी ने वृद्ध, विधवाओं एवं निशक्त जिला वासियों के अधिकारों के संरक्षण तथा उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने का आश्वासन भी दिया ।

इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, डॉ प्रीति के द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि जिला में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के 34179 वृद्ध जनों हेतु ₹37611400, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के 5097 पेंशनधारियों हेतु ₹5663600, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन के 266 पेंशनधारियों हेतु ₹292400, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 62107 पेंशनधारीय हेतु ₹69406900, राज्य लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 16464 पेंशनधारियों के लिए ₹18281300, बिहार राज्य निशक्तता पेंशन योजना के 16931 पेंशन धारी के लिए एक करोड़₹1 87224 00 सहित कुल 135044 पेंशनधारियों के लिए 14 करोड़ 99 लाख 78000 रुपए की राशि पेंशनधारियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई है। उनके द्वारा सभी पेंशनधारियों को माह जुलाई 2025 का पेंशन प्राप्त करने पर बधाई दी गई।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष , सागर कुमार उर्फ दिलीप कुशवाहा एवं अजय कुमार देव भी उपस्थित थे। उनके द्वारा भी इस अवसर पर पेंशनधारियों को बधाई दी गई।
कार्यक्रम में सहायक निदेशक ,जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, शपूनम कुमारी ,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ,आईसीडीएस , रचना, जिला परिवहन पदाधिकारी , राहुल कुमार एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।