
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – जिले के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम नगवाॅ में उस वक्त हाहाकार मच गया,जब दो सगी बहनों की गड्ढे पानी से डुबने की मौत की खबर गांव वालों को लगी। वही घटना की सुचना मिलते ही पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। परिजनों में चित्कार मच गया, तथा गांव में मातम छा गया।

बताया जाता है कि जहानाबाद जिले के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम नगवाॅ निवासी रुदल बिंद की 11 वर्षीय पुत्री अंजू कुमारी एवं 13 वर्षीय पुत्री संजू कुमारी की मौत गड्ढे पईन में पैर फिसलने से जा गिरी,और मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार रुदल बिंद की धान की रोपाई हो रहा था, दोनों बहनें अपने मां के साथ धान की रोपाई कर रही थी।इसी क्रम में खाना खाने के लिए और दो छोटी बहनों को लेकर दोनों बहन घर आ रही थी। ज्योंहि गांव से पुरब गंगाजल पईन से गुजर रही थी कि अचानक एक बहन का पैर फिसलने से पईन की गड्ढे पानी में जा गिरी, हालांकि और बहनें बचाने के क्रम में डुबने लगी, बच्ची को डुबते देख ग्रामीण दौड़े और किसी तरह दो छोटी बहनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, परंतु दो बहनें अंजू एवं संजू को बचाने में असमर्थ रहे।दो बहनों के एक साथ मौत होने पर गांव में मातम छा गया। वही घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच शव को पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। वही परिजनों में चित्कार मच गया, सभी को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।