
2 करोड़ 40 हजार 78 रुपए तय की गई समझौता राशि ।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -न्याय मंडल में शनिवार को आयोजित साल के दूसरे राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 593 मामलों का निपटारा किया गया और 2 करोड़ 40078 रुपया समझौता राशि तय की गई l उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार ने दी हैl उन्होंने बताया कि न्याय मंडल में आयोजित साल के दूसरे राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित 467 मामले का निपटारा किया गया जिसमें 2 करोड़ 18774 रुपए समझौता राशि तय की गई l जबकि बीएसएनएल के कुल 8 मामले का निपटारा हुआ जिसमें समझौता राशि 16304 रुपए तय की गई l वहीं 118 सुलहनीय अपराधिक मामलो का निपटारा किया गया जिसमें ₹5000 समझौता राशि तय की गई l बताते चले की मामले के निपटारे के लिए जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में सात न्यायपीठ का गठन किया गया था l वही अरवल व्यवहार न्यायालय में मामले के निपटारे के लिए पांच न्यायापीठ का गठन किया गया थाl जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी ऋषि कुमार सिंह अरुण कुमार शर्मा नीरज कुमार प्रथम सभी ऐ डी जे अदिति कुमारी अवर न्यायाधीश अंकित रंजन आलोक कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं रंजीत कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश एवं पैनल अधिवक्ताओं नें उपस्थित रहकर न्यायिक कार्य में सहयोग कियाl इधर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज ब्रजेश कुमार ने घूम-घूम कर न्याय पीठ का निरीक्षण किया एवं पक्षकारों को सहूलियत प्रदान करने का निर्देश दिया l वही व्यवहार न्यायालय अरवल में पीठासीन पदाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ए डी जे मनीष कुमार पांडे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नंदकिशोर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी उर्मिला आर्य मुंशीफ दीपक कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं पैनल अधिवक्ताओं नें न्यायिक कार्य में सहयोग किया l इस अवसर पर जहानाबाद एवं अरवल व्यवहार न्यायालय के कर्मी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी के अलावा काफी संख्या में पक्षकार उपस्थित थें l