उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान*नर्सिस परोपकार का पेशा महापौर —अजय सिंह*

Breaking news News उत्तरप्रदेश


अंतरराष्ट्रीय नर्सिस  दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में 278 को मिले टेबलेट,खिले चेहरे
रामपुर मनिहारान
रामरति एजुकेशन काम्प्लेक्स के नर्सिंग शिक्षण संस्थान हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिस दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


रामपुर मनिहारान।
शनिवार को हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल द्वारा आयोजित नर्सेज दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि सहारनपुर नगर निगम के महापौर डाक्टर अजय कुमार सिंह ने नर्सिस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राओं को अपने पेशे के प्रति पूर्ण समर्पित रहना चाहिए। वही अपने अनुभवों के प्रति निष्ठावान बनकर दूसरों की सेवा करनी चाहिए। नर्सिस सबसे पहले व्यवहार की कोई कमी बाकी न छोड़े कुशल व्यवहार से ही हम दूसरों की बेहतरीन सेवा कर पुण्य भी कमा सकते है। प्रेजिडेंट राजकमल सक्सेना ने कहा कि इंटरनेशनल काउंसलिंग आफ नर्स (आईसीएन) के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस पर अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया जाता है। आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक को नाइटेंगल को लेडी विद दा लैम्प भी कहा जाता है। महापौर डाक्टर अजय सिंह द्वारा स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 278 छात्र छात्राओं को टेबलेट मैडल व सर्टिफिकेट भी वितरित किये गए। भारतीय अप्रवासी अमेरिका में बसे विजीसीएफ के संस्थापक विनोद गुप्ता व चेयरमैंन आशुतोष दयाल शर्मा ने सन्देश के माध्यम से शुभ कामनाएं भेजी। इस दौरान प्रधानाचार्य वीनू शर्मा, जैशन,अनु एस, पल्लवी,मेघा,एम चौहान सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।