
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
कस्बे में हाइवे पर स्थित मदरलैंड पब्लिक स्कूल में शनिवार को मातृदिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। मातृ दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने ग्रीटिंग, गिफ्ट हैंपर, बुके आदि विभिन्न कलाकृति बनाकर माँ के प्रति अपने स्नेह को प्रदर्शित किया।
इससे पूर्व प्रातः प्रार्थना सभा में बच्चों ने मां के स्नेह पर आधारित कविता पाठ भी किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या डाक्टर कुमारी शालू ने बच्चों को माँ शब्द के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जितनी आकाश की ऊंचाई है जिसकी कोई थाह नहीं इस तरह मां के प्यार, त्याग, तपस्या की भी कोई सीमा नहीं है। जो स्वंय भूखी रहकर अपने बच्चों का पेट भरती है।जिसकी तुलना इस दुनिया में किसी दूसरे से करना असंभव है।विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर सत्य संयम भूर्यान व चेयरपर्सन श्वेता सैनी ने कहा कि मां शब्द अपने आप में पूरी दुनिया है। उन्होंने कहा कि इस दुनिया में मां है तो हम निश्चिंत हैं मां से बढ़कर कोई नहीं यह हमारे ग्रन्थों व संतो ने भी कहा है कि माँ बाप के चरणों में ही स्वर्ग है इसलिए हमेशा अच्छे कार्य करें और मां बाप की सेवा करें और उन्हें कभी दुख ना पहुंचाएं यही मनुष्य के जीवन का अर्थ है। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।
