सुनील च॑द्रव॑शी की हत्या काण्ड में पुलिस जांच को प्रभावित करने का षड्यंत्र रच रहे हैं अरवल विधायक ।

Breaking news News बिहार



पूर्व जिला पार्षद आन॑द च॑द्रव॑शी ने लगाया आरोप।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -से- करपी प्रखंड के पूर्व जिला पार्षद सह चंद्रवंशी चेतना मंच के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस व्यान जारी कर कहा कि अरवल के माले विधायक महानंद जी के कल के प्रेस कान्फ्रेंस से ऐसा महसूस होता है कि सुनील चंद्रवंशी जी के हत्या के संबंधित कुछ अंश को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं, जैसा कि सुनील चंद्रवंशी जी के हत्या के उपरान्त अरवल पुलिस आरक्षी अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के त्वरित कारवाई के प्रतिफल से सुनील चंद्रवंशी के हत्या की उद्भेदन में कौशल महतो सहित झूमन राजू खान, चंद्रकांत शर्मा और श्रीनाथ सिंह का संलिप्तता के साथ गिरफ्तारी भी की गई है l अब गौर करने वाली बात यह माले विधायक महानंद जी कौशल महतो का नाम प्रेस कांफ्रेंस में क्यों नहीं ले रहे है, ऐसा तो नहीं की कौशल महतो को विधायक महानंद जी बचाना चाहते हैं l चंद्रवंशी समाज का स्पष्ट मत है कि सुनील चंद्रवंशी के हत्यारा चाहें कोई भी हो वह कानून के शिकंजे से बचे नहीं l अब दुसरी बात यह है कि माले विधायक महानंद जी के इस प्रस्थिति में कौशल महतो का सबंध किस पार्टी से हैl यह बात चंद्रवंशी समाज विधायक महानंद जी से जानना चाहता है l
सुनील चंद्रवंशी की हत्या से चंद्रवंशी समाज काफी दुःखित है इस पर विधायक महानंद जी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं और कौशल महतो को बचाने का प्रयास कर रहे हैं और पुलिस जांच को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं