सहारनपुर/उप्र/श्री दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में चल रहे दशलक्षण महापर्व का नौवा दिन उत्तम आकिंचन धर्म के रुप में धूमधाम से मनाया गया।

Breaking news News बिहार



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


सोमवार को प्रातः बड़े जैन मंदिर में पांडुक शिला पर महावीर भगवान की प्रतिमा विराजमान कर अभिषेक और शांतिधारा की गई। प्रातः से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इस अवसर पर प्रवचन देते हुए अंकित शास्त्री ने कहा कि दशलक्षन पर्व का नौवा दिन उत्तम आकिंचन का दिन है।

आकिंचन का अर्थ है परिग्रह का त्याग करना। हमे अनावश्यक परिग्रह नही करना चाहिए। हमे सांसारिक वस्तुओं और रिश्तों से मोह नहीं रखना चाहिए। शाम को सामूहिक श्री भक्तांबर दीप महाअर्चना का आयोजन किया गया। इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन, उप प्रधान डॉ राजेश जैन, संजय जैन,महामंत्री निपुण जैन, मंत्री अभिषेक जैन, कोषाध्यक्ष विजय जैन, शशांक जैन, अनुराग जैन, भूपेंद्र जैन, आर्जव जैन, बिरेश जैन, पुष्पेंद्र जैन, विपुल जैन,अंशुल जैन, आकाश जैन, अनमोल जैन, प्रशांत जैन, सुधीर जैन, अभिषेक जैन, सहित काफी संख्या में समाज के महिला पुरुष मौजूद रहे।