चंपारण की खबर::अपराध, शराबबंदी, और अपराधियों के खिलाफ उठाएंगे सख्त कदम: एसपी

Breaking news News बिहार
  • नवपदस्थापित एसपी ने कहा अच्छे कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक ने आज योगदान दिया। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अपराध और अपराधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि पटना पुलिस महानिदेशक बिहार के छह ‘स’ (समय, सार्थक, संवेदनशील, शक्ति, सत्यानिष्ठा और स्पीडी ट्रायल) के मुलमंत्र को जमीनी स्तर पर लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अपराध, विधि-व्यवस्था एवं शराबबंदी के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। साथ ही अपराध एवं अपराधकर्मियों के विरूद्व जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जायेगी। जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। विधि-व्यवस्था खराब करने वाले एवं सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाले असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। शराबबंदी नीति को कड़ाई से लागू किया जायेगा। शराब माफियाओ को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी सजा दिलाई जायेगी। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नशे का कारोबार एवं फेक करेंसी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। पूर्व से पुलिसिंग मे हो रहे अच्छे कार्यों को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा। एसपी ने आम जनता को संदेश दिया है कि प्रत्येक कार्य दिवस के 11 बजे से 03 बजे के बीच में जनता की सुनवाई के लिए पुलिस अधीक्षक मोतिहारी का कार्यालय खुला रहेगा। पुलिस अधीक्षक मोतिहारी के सरकारी मोबाईल पर कॉल/व्हाट्सएप के माध्यम से सक्रिय अपराधियों के बारे में/ शराब तस्करों के बारे में ड्रग्स कारोबारीयों के बारे में, हथियार तस्करों के बारे में सूचना दे सकते है। सूचना देने वाले की पहचान
गुप्त रखी जायेगी। सूचना पर सत्यापनोंपरांत त्वरित कार्रवाई की जायेगी। मोतिहारी पुलिस कर्मियों को उन्होंने संदेश दिया कि संदेश जिले के सभी पुलिसकर्मियों को माह में न्यूनतम तीन दिन का अवकाश प्रदान किया जायेगा। जन्मदिन व सालगिरह के अवसर पर दो दिन का अवकाश प्रदान किया जायेगा। अच्छे कार्यों के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा। जन विरोधी कार्य करने वाले एवं भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।