सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानडॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल एवं एसबीआई फाउंडेशन के सँयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों के लिए

Breaking news News उत्तरप्रदेश




निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में करीब 60 दिव्यांग बच्चों की आंखों की जांच की गई।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


बुधवार को ब्लॉक कॉलोनी स्थित बाबा छात्रावास में दिव्यांग जन के लिए जागरूकता अभियान और निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 0 से 18 वर्ष तक के करीब 60 बच्चो की आंखों की जांच की गई। प्रोजेक्ट मैनेजर मयंक ने बताया कि संस्था बच्चो के आधार कार्ड बनवाने,दिव्यांग सर्टिफेक्ट बनवाने व कृत्रिम इक्यूमेंट , फिजियोथेरेपी आदि का कार्य कर रही है। उन्होंने शिविर में पहुंचे सभी दिव्यांग बच्चो व उनके परिवार जनों को शुभकामनाएं दी। विजन सेंटर इंचार्ज दीपक रावत ने कहा कि बच्चो को समय समय पर जांच करानी चाहिए।उन्होंने कहा कि लोगो को दिव्यांग बच्चो के प्रति समारात्मक सोच रखनी चाहिए। और जीवन मे आगे बढ़ने के लिए दिव्यांगजनों की हौसला अफजाई करनी चाहिए। इस दौरान कोऑर्डिनेटर अंकित कुमार,संदीप कुमार, संजीव कुमार,लव राणा, आकाश, मोहित, विकास, नवीन, मनीषा धीमान,साक्षी आदि का सहयोग रहा।