
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शनिवार को श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट के प्रधान अमित कुमार ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि कस्बे के मौहल्ला कायस्थान में स्थित श्री दुर्गा मंदिर को प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की रात को बढ़ाया गया था। लेकिन शनिवार को सुबह के समय जब मंदिर को खोला गया तो अंदर के ताले टूटे हुए मिले जांच करने पर देखा तो वहाँ पर रखे इनवर्टर के बैटरे को चोरी किया गया है। मंदिर में चोरी की घटना धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है। पुलिस घटना की जाँच में जुटी है।
