रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
ग्राम पंचायत चकवाली में उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गांव में रैली निकाली और नारे लगाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सविता देवी ने कहा कि स्वच्छता जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग है और यह स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है।स्वच्छता को अपना कर कई तरह संक्रामक रोगों से बचाव किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि सभी को स्वच्छता नियमों का पालन करना चाहिए और अपने आसपास कूड़ा या पानी का जमाव न होने दें।गमले कूलर आदि का पानी समय पर बदलते रहें। प्रधान प्रतिनिधि
नकुल चौधरी ने कहा बारिश के मौसम कई तरह के संक्रामक रोग फैलने का ख़तरा रहता है।यदि साफ़ सफाई और खान पान का ध्यान रखने से इनसे बचा जा सकता।
इस दौरान प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार, अमित
कुमार,अजयकुमार,जुनेश, ओमपाल सिंह,पूजा देवी,बिजेंद्र सिंह,पदम सिंह,रीना,बबली आदि मौजूद रहे।