जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश पर जिले के पुलिस को काफी हद तक सफलता मिल रही है।
इसी कड़ी में जिले के हुलासग॑ज थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि हुलासग॑ज थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि हुलासग॑ज निवासी रजनीकांत पासवान अबैध रुप से देशी अग्नेयास्त्र छुपाकर घर में किसी घटना के अ॑जाम देने के उद्देश्य से रखें हुए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर रजनीकांत पासवान के घर पर छापामारी करने के क्रम में ,घर के छप्पर में छुपा कर रखा एक देशी रायफल,एक देशी कट्टा,दो 315 बोर का जिन्दा गोली तथा एक मिसफायर 315 बोर का गोली बरामद किया गया। वही उन्होंने बताया कि पुलिस की भनक लगते ही रजनीकांत घर से फरार हो गया। वही उसके पिता सहदेव पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। उसने पुछताछ के क्रम में कोई स॑तोषजनक उत्तर नहीं दिया।स॑तोषजनक उत्तर न पाकर हुलासग॑ज थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सहदेव पासवान को हिरासत में लेते हुए, न्यायालय भेजा जा रहा है।