जहानाबाद में सिपाही भर्ती परीक्षा कदाचार मुक्त हुआ सम्पन्न।

Breaking news News बिहार


रामकृष्ण परमहंस स्कूल में परिक्षार्थियों को दो घंटे बिलम्ब से हुई परीक्षा।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा कराई जा रही है ।उसी क्रम में आज 18 अगस्त 2024 को भी जिला के 13 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा सम्पन्न हुआ।
तीसरे चरण में सिपाही भर्ती परीक्षा में जिला में 7024 अभ्यर्थियों में से 4745 अभ्यर्थी शामिल हुए एवं 2279 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। किसी भी अभ्यर्थी को निष्कासित नही किया गया।
आज आयोजित परीक्षा में रामकृष्ण परमहंस स्कूल जहानाबाद केंद्र कोड- 1313 में उपलब्ध कराए गए परीक्षा सामग्री के तहत एक सील कार्टन में रखे गए प्रश्न पत्र पैकेट पर अंकित सेंटर कोड में विभिन्नता पाई गई। फलस्वरूप परीक्षा में करीब दो घंटे बिलम्ब से प्रार॑म्भ हुआ। विदित हो कि केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा उपलब्ध कराए गए शील्ड परीक्षा सामग्री के कार्टन पर दर्ज परीक्षा केंद्र कोड 1313 सही पाया गया ,तथापि परीक्षा केंद्र पर ,सील हटाए जाने के पश्चात बॉक्स /पैकेट पर भिन्न परीक्षा केंद्र दर्ज पाया गया था ।जिला प्रशासन के द्वारा तुरंत ही इसकी सूचना केंद्रीय चयन पर्षद ,बिहार पटना को दी गई एवं उनके निर्देश के आलोक में प्राप्त परीक्षा सामग्री से ही तयशूदा समयावधि देते हुए परीक्षा संपन्न करने का आदेश प्राप्त करने के उपरांत परीक्षा संपन्न करा ली गई है। परीक्षार्थियों द्वारा असंतोष एवं व्यवधान उत्पन्न किए जाने के कारण इस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा विलंब से 2.00 बजे प्रारंभ किया गया तथा 4:00 बजे अपराह्न को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कर लिया गया। मामले की सूचना प्राप्त होते ही,अभ्यर्थियों के किसी भी शंका का समाधान करने के लिए जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ,पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह, उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार समेत अन्य प्रशासनिक महकमें के लोग केंद्र पर तुरंत पहुंचे एवं केंद्रीय चयन परिषद बिहार पटना के निदेशो के आलोक में परीक्षा संपन्न करा ली गई है।
इस बात की जानकारी जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने प्रेस रिलीज जारी कर देते हुए बताया कि शा॑ती पूर्ण ढंग से परीक्षा कदाचार मुक्त किया गया है।
वही उन्होंने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा एक पाली में दिनांक 21 अगस्त 2024, 25 अगस्त 2024 एवं 28 अगस्त 2024 को एक-एक पाली में पूर्वाह्न 12:00 बजे मध्याह्न से अपराह्न 02:00 बजे तक आयोजित किया जाना है। जिले में 13 परीक्षा केन्द्र यथा- राज्य संपोषित बालिका इंटर स्कूल, रामकृष्ण परमहंस विद्यालय साइन मंदिर के निकट, मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूलर, दक्षिणी, शांतिकुंज पब्लिक स्कूल, गिरजा नगर घोड़ी रोड ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, ए.एन.आर. पब्लिक स्कूल काको रोड, हाजीपुर, , गौतम बुद्ध इंटर स्कूल , गांधी स्मारक इंटर स्कूल, मुरलीधर इंटर स्कूल, रामकृष्ण परमहंस पब्लिक स्कूल शिक्षक कॉलोनी राजा बाजार ,प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल, एरोड्राॅम, आदर्श मध्य विद्यालय, ऊंटा, तथा मध्य विद्यालय, मुठेर लोदीपुर, जहानाबाद में परीक्षा लिया जा रहा है।