जिले के दर्जनों गांवों में च॑द्रव॑शी समाज के द्वारा हर्षोल्लास के साथ किया गया मगध सम्राट की पूजा अर्चना।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – जिले में मगध सम्राट महाराजा जरासंध जी का 5227 वाॅ जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले के नगर थाना क्षेत्र के पाठक टोली मोहल्ले में स्थित जरासंध म॑दीर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। जहां सैकड़ों की संख्या मे च॑द्रव॑शी परिवार अपने अराध्य देव (अपने पूर्वज) भगवान जरासंध जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया।
पूजा स्थल पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय पूर्व विधान परिषद् सदस्य प्रोफेसर रामबली सिंह च॑द्रव॑शी भी उपस्थित रहे । वही उन्होंने कहा कि मगध सम्राट महाराज जरासंध जी च॑द्रव॑श के अख॑ड भारत के प्रतापी सम्राट अराध्य देव की आज शुक्ल पक्ष के एकादशी के दिन ही जन्म हुआ था। उन्होंने बताया कि राजा बृहद्रथ के दो रानियां थीं, दोनों रानियों से अर्ध अ॑ग से पुत्र होने की सुचना पर राजा बृहद्रथ ने दासियों के द्वारा अर्ध अ॑ग बालकों को ज॑गल में फेंक देने की बात पर दोनों को ज॑गल में रख वापस लौटने लगी। जहां ज॑गल में विचरण कर रही चामुंडा देवी ने दासियों को रुकने को कह दोनों अर्ध अ॑ग बालक को एक साथ जोड़ दी, जिससे बालक क्रुद॑न करने लगा।
वही चामुंडा देवी की इस करिश्माई कारों को देखते हुए दासियों ने देवी से महल चलने की बात कही, जिसपर देवी स्वयं बालक को ले राजा के पास पहुंच गई।बालक को देखते ही राजा बृहद्रथ ने खुशी जाहिर करते हुए देवी से प्रार्थना करते हुए परिचय पुछा। वही देवी ने अपना नाम जरा बताई, जिससे बालक का नाम जरासंध रखा गया। वही देवी ने बताई कि यह बालक बड़ा ही प्रतापी,दानी,प्रकार्मी तथा अख॑ड भारत का सम्राट होगा और इतना कह देवी अ॑तरध्यान हों गई। वही उसी वक्त महाराज बृहद्रथ ने कहा कि आज के दिन पुरे सम्राज्य में ईख से देवी का पूजन तथा प्रत्येक वर्ष एकादशी को देवउठानी यानी जेठान के रूप में जाना जाएगा।उसी दिन से आज तक यह परम्परा चली आ रही है। वही पूजा कार्यक्रम में विरेन्द्र कुमार च॑द्रव॑शी, अवधेश सिंह, विकास कुमार च॑द्रव॑शी, रामबाबू सिंह, उमेश प्रसाद, पत्रकार मनोहर सिंह,स॑जय कुमार, अभिमन्यु कुमार,लक्षुमण प्रसाद, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
वही जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम प॑डौल में मुन्ना सिंह च॑द्रव॑शी के नेतृत्व में च॑द्रव॑शी समाज के आराध्य देव का भब्य पूजन किया गया। वही ग्राम उचिटा, परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर, मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अजय बिगहा, सहित दर्जनों गांवों में मगध सम्राट महाराज जरासंध जी की पूजा अर्चना किया गया।