
सहरसा
भाकपा मालें पार्टी के राज्यव्यापी सप्ताहिक आह्वान पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं की टीम ने सत्तर कटैया प्रखंड स्थित बिजलपुर पंचायत में मतदाताओं के बीच जागरूकता को लेकर बूथ चलो अभियान चलाया।माले नेता सागर कुमार शर्मा के नेतृत्व मनरेगा मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष नरेश राम व बुलंती देवी के तीन सदस्यीय टीम ने बूथ नंबर 155 और 156 मतदान केंद्र में शामिल मतदाताओं के घर-घर पहुँचकर उनसे मिला।माले नेता शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा कराए गए विशेष गहन पुनरीक्षण में कई अनियमितता है मतदाता को फॉर्म नहीं मिला जिसके चलते ड्राफ्ट सूची में नाम नहीं आ पाया और उन्होंने कहा कि एसआईआर में भारी गड़बड़ी हुई है।जो गरीबों को वोट देने के अधिकार से वंचित करने की साजिश है।वही माले नेता ने कहा जो गरीब अनपढ वैध मतदाता है।जो बाहर रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है।
उसका नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए माले कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर पहुँचकर लोगों को जागरूक एवं सहायता करेंगें।उन्होंने कहा कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान अंतर्गत एक सितम्बर तक पुन: समय दिया गया है।जिसमें शेष बचे मतदाताओं का नाम जोड़ा जा रहा है।