जहानाबाद में महापरिवर्तन आंदोलन से जुड़े शिष्ट मंडल डी एम से की शिष्टाचार भेंट।

Breaking news News बिहार



ग्राम समिति के माध्यम से आई सामूहिक और व्यक्तिगत समस्या को दिया गया स॑ज्ञान में।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद-बिहार के 12 जिलों में चलाये जा रहे महापरिवर्तन आंदोलन जहानाबाद जिला में अब आकार लेता दिख रहा है। इस आंदोलन से जुड़े शिष्ट मंडल सदस्यों द्वारा जिला पदाधिकारी से शिष्टाचार भेंट की ,और कई मुद्दों को उनके समक्ष उठाया। नगर परिषद या तो अहले सुवह या देर रात नगर की सफाई करे ताकि आम जन को परेशानी नहीं हो। जिस दुकान के आगे गंदगी दिखे उस दुकान से जुर्माना लिया जाए।कूड़े का उठाव नियमित और ससमय हो।
दरअसल महापरिवर्तन आंदोलन समाज में व्याप्त पाँच गंदगियों के खिलाफ मुहिम चला रही है। वो गंदगी है भ्रष्टाचार, आपसी लड़ाई-झगड़ा, आस-पास फैला कूड़ा-करकट, अशिक्षा और समाज एवं राजनीति में फैला जातिवाद और अपराध।


शिष्ट मंडल के सदस्य प्रखंड स्तर के व्यक्तिगत अथवा सामूहिक अनसुलझी समस्यायों को हर 15 दिन पर जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक से मिलकर उनके संज्ञान में देती है। इस बार मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत भैख पंचायत, धराऊत पंचायत और जमनगंज पंचायत के किसानों का करीब सौ बिगहा खेत धान की फसल से वंचित हो जाता है। दूसरा काको प्रखंड अंतर्गत ग्राम समिति से आई व्यक्तिगत समस्या को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया। जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई की बात कही। जिलाधिकारी महोदया महापरिवर्तन आंदोलन और इससे जुड़े शिष्ट मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाने वाले कार्यों से काफ़ी प्रभावित हुईं और कहा कि इस तरह का स्ट्रक्चर सभी जिला में बन जाए तो बिहार हर क्षेत्र में अग्रणी हो जाए।
प्रेस को सम्बोधित करते हुए बचपन प्ले स्कूल के निदेशक अरुण प्रवाल ने बताया कि ग्राम समिति और वार्ड समिति से आई हर वास्तविक समस्या को दूर करने में महापरिवर्तन से जुड़े लोग आपके साथ खड़ा रहेंगे।
इस शिष्टाचार भेंट में पटना एम्स में कार्यरत डॉ रौशन, एस एस कॉलेज के संस्कृत विभागध्यक्ष विनोद कुमार रॉय, पूर्व जिला पार्षद सुबोध कुमार रॉय, जहानाबाद श्रीदा डेंटल केयर की अनुभवी डॉ अंकिता गौतम, अमिताभ प्रियदर्शी, महापरिवर्तन आंदोलन के जिला संयोजक अरुण प्रवाल, वरिये पत्रकार राजीव कुमार विमल एवं डिम्पी कुमारी मौजूद थीं।