सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान चमनलाल दिगम्बर जैन कन्या इंटर कालेज में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में नोडल अधिकारी ने छात्राओं को अवसाद आदि मानसिक बीमारियों से उत्पन्न होने वाली परेशानियों से बचाव की जानकारी दी।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


मंगलवार को कस्बे में स्थित क्षेत्र की प्राचीन महिला शिक्षण संस्था चमनलाल दिगम्बर जैन कन्या इंटर कालेज में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला में जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम के नोडल अधिकारी डॉ देवेन्द्र सिंह ने छात्राओं को डिप्रेशन, घबराहट, मोबाइल का अधिक उपयोग, मानसिक बीमारी आदि से होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने हैल्पलाइन नम्बर टेलिमानस 14416 के बारे में कहा कि वे इस पर 24 घन्टे किसी भी समय फोन करके अपने व अपने परिजनों की मानसिक स्वास्थ्य स्थिति के बारे में सूचना देकर उचित परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। कार्यशाला में छात्राओं से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जुड़कर समस्या को जड़ से खत्म करने के उपाय बताए गए साथ ही सटीक जवाब देने वाली कक्षा 10 की तमन्ना, बुलबुल, व कक्षा 11 की वंशिका, मेघा रानी को पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाचार्या श्री मति सारिका जैन,विद्यालय नोडल अधिकारी खुशबू पुंडीर,बबीता चौधरी, रजनी चौहान, प्रिया जैन सहित स्टाफ मौजूद रहा।