जहानाबाद एस.एस. कॉलेज में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन किया गया शोध पत्र प्रस्तुत।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद –जिले के एस.एस. कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय बहुउद्देश्यीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन देश-विदेश के अनेक शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। यह सेमिनार एस.एस. कॉलेज के आईक्यूएसी और आईवीटीटीआरआई, धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। सेमिनार का मुख्य विषय “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की वर्तमान शोध, विश्लेषण और परिकल्पना में आवश्यकता और प्रभाव” पर केंद्रित है। हाइब्रिड मोड में आयोजित इस शैक्षणिक और शोध महत्व के कार्यक्रम में शोधार्थियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभाव और उपयोगिता पर चर्चा की। शोधार्थियों ने पठन-पाठन, कृषि, ऊर्जा, स्वास्थ्य, परिवहन, शोध, और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के प्रभाव पर अपने विचार प्रस्तुत किए। दूसरे दिन के कार्यक्रम के दो सत्र आयोजित किए गए, जिनकी अध्यक्षता क्रमशः डॉ. अविनाश कुमार और डॉ. कमल कुमार ने की। इस अवसर पर प्रतिभागी शोधार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। सेमिनार की सह-संयोजक डॉ. स्नेहा स्वरूप, डॉ. नम्रता कुमारी, और डॉ. अंशु कुमार मल्लिक ने प्रमाण पत्र वितरण की जिम्मेदारी निभाई। सेमिनार में शिक्षाविदों और शोधार्थियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की संभावनाओं और चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श किया। यह सेमिनार शोध और तकनीकी विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।