चंपारण की खबर::टॉल प्लाजा द्वारा मेधावी विधार्थियों के बीच छात्रवृति का किया वितरण

Breaking news News बिहार




चकिया / प्रतिनिधि ।

क्यूब रुट्स फाउंडेशन व कोटवा मुजफ्फरपुर टोलवे के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को छात्रवृति वितरण समारोह आयोजित किया गया. जिसमे टॉल क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न सरकारी विद्यालय के 48 मेधावी छात्र छात्राओं के बीच छात्रवृति के रूप में 10 – 10 हजार की राशि का चेक व प्रसस्ती पत्र का का वितरण किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहस कि जो छात्र छात्राएं ये सोचते है कि क्लास में प्रथम श्रेणी में पास होते है. ये जरुरी नहीं की आगे भी वे उच्च पद पर ही विराजमान होंगे. जो भी इमानदारी पूर्वक परिश्रम करेगा, वही उच्च पद पर पहुंच पाएंगे. इसके कई उदाहरण उन्होंने दिया. इसके आगत अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरआत दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गान भी प्रस्तुत कर आगत अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर संवेदक सह सामाजिक कार्यकर्ता चंदन सिंह क्यूब रुट्स फाउंडेशन के स्नेहिल अग्रवाल, क्यूब हाइवेज के रिजनल हेड संजय राय, कोटवा मुजफ्फरपुर प्रोजेक्ट के परियोजना प्रमुख वरुण कुमार मिश्रा, टॉल प्लाजा मैनेजर सरोज कुमार, सुरक्षा प्रबंधक विवेक कुमार सिंह सहित काँटी, मोतीपुर, मेहसी, कोटवा सहित अन्य सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद थे.