– डीएसपी ने कहा कि आपसी रंजिश का हैं मामला, स्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद
संग्रामपुर / उमेश कुमार।
लगभग तीस वर्षों से अपने मायके में रही आंगनबाड़ी सहायिका की उसी के घर में गोली मार कर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया हैं। घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र भटवलिया पंचायत के नरुल्लाहा वार्ड-दस की है। जहां आंगनबाड़ी सहायिका 45 वर्षीय सीमा देवी की हत्या गुरुवार के देर रात्रि उसके घर में ही गोली मारकर कर दी गई है। बताया जा रहा कि सीमा की शादी सारण जिले के मढौरा में वर्ष -1991-92 में शंकर सिंह के पुत्र राज कुमार सिंह के साथ हिन्दू रीतिरिवाज के साथ सपन्न हुई थी। लेकिन शादी के करीब पांच वर्षो बाद अचानक उसका पति घर से लापता हो गया और बाद ससुराल वालो के प्रताड़ना से तंग आकर वह अपने मायके में आकर रहने लगी। जिसके कारण वर्ष वर्ष 2007 में उसके जीवकोपार्जन के लिए आंगनबाड़ी सहायिका पद पर बहाली करवा दी गयी थी। जिससे उसका भरण पोषण चल रहा था। ग्रामीण सूत्रों की माने तो इधर उसके द्वारा ससुराल जाकर कुछ भूमि को बेची गयी थी जो मढौरामें है। उसके बाद से वह अनहोनी की आशंका से सशंकित रहा करते थी। इसी के बाद उसकी पहचान बझिया ओपी के एक ब्यक्ति से हुई जिसने भी कुछ जमीन अपने नाम से करवाया था और पैसा मांगने पर जमीन बेच कर देने की बात हमेशा करता था। मृतिका अपने छोटे भाई राकेश सिंह के निर्माणाधीन मकान में गांव के अंतिम छोर पर रहा करती थी। लेकिन उस मकान में मुख्य गेट पर ताला लगा कर रात्रि में सोई थी। जबकि मकान में बने सीढ़ी पर कोई गेट नहीं था। जिसके सहारे अज्ञात अपराधियो के घुसने की संभावना व्यक्त की जा रही हैं। ग्रामीण बताते हैं कि जब आंगनबाड़ी केंद्र पर जाने का समय हुआ तो उसकी मां कलावती देवी ने एक पड़ोसी को भेजा, लेकिन पड़ोसी जब पंहुचा तो मुख्य गेट पर अंदर से ताला लगा पाया और इसकी जानकारी उसके मां को दिया तो उसकी मां ने उसे दूसरी चाबी देकर भेजा और ताला खुला तो घटना की जानकारी लगी। घटना के बाद सूचना पर घटना स्थल पर पहुचे डीएसपी रंजन कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष धीरज कुमार, अपर थानाध्यक्ष अलका कुमारी, दरोगा राहुल कुमार ने जांच शुरू किया।
अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजीश का हैं।एसपी द्वारा एसआईटी टीम गठित कर दी गई हैं। फोरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया हैं। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।