उप्र/सहारनपुर रामपुर मनिहारान भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के साथ सुना।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

क्षेत्र के गाँव मोहनपुर गाड़ा के बूथ संख्या 25 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम मन की बात को विधायक देवेंद्र निम ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठ कर सुना।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा की तरह देशवासियों से अपने मन की बात की और उपलब्धियों के बारे में बताया।मन की बात सुनने के बाद क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाणी में ओज है।ऐसी ऊर्जा है जो सुनने वाले को मोहित कर देती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रत्येक नागरिक की चिंता करते हैं और देश व देशवासियों के लिए खुशहाली के बारे में ही सोचते हैं।अपनी कार्यशैली और नीतियों के कारण ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बने हैं।
विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओजस्वी विचार सुनकर अपार ऊर्जा का संचार होता है जो हमें देश और देशवासियों की सेवा करने के लिए और अपने क्षेत्र लगातार विकास कराने के लिए प्रेरित करती है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।