रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
बुधवार को तहसील परिसर में वन विभाग रेंज रामपुर मनिहारान द्वारा उत्तर प्रदेश में 35 करोड़ पौधे रोपित करने के लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास एवं संसदीय राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि आज बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पेड़ पौधों को लगाने की अत्यधिक आवश्यकता है। एक बार हम जल के बिना रह सकते हैं लेकिन शुद्ध साँस के बिना एक पल भी रहना दुभर हो सकता है। ऐसे में आवश्यकता है कि हम 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले पीपल,बरगद तुलसी आदि के पौधों सहित फल व छायादार पौधों को अधिक से अधिक स्थानों पर रोपित कर उनकी परवरिश करने की भी शपथ लें, पौधे लगा लेना ही केवल वृक्षारोपण नहीं है बल्कि उनकी अपने परिवार की तरह रक्षा करना देखभाल करना हम सब लोगों का कर्तव्य है। पेड़ पौधों की निरंतर घट रही संख्या चिंता का विषय है जनहित में प्रदेश सरकार ने 1 मई से 7 मई तक उत्तर प्रदेश में 35 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रसाशनिक अधिकारी से लेकर आम जनमानस कोई कमी बाकी न छोड़े। इस दौरान पत्रकारों,वकीलों एवं स्कूली बच्चों ने विभिन्न पौधे रोपित किये।जबकि एसडीएम सुरेंद्र कुमार तहसीलदार राधेश्याम शर्मा,भाजपा नेता कृष्ण चन्द सैनी, मानवीर सिंह पुंडीर प्रमोद कौशिक,वन पुलिस क्षेत्र अधिकारी रोहित निगम,वन दरोगा राजेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।