जहानाबाद में सिंचाई सुनिश्चित हेतु, किसानों के साथ सिंचाई कार्यपालक अभियंता के साथ हुई बैठक। बैठक में मोरहर नदी की उड़ाही, पुनपुन नदी स्थित पतित वीयर की उंचाई सहित अन्य मुद्दों पर की गई चर्चा।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार, द्वारा जारी निदेश के आलोक में आज दिनांक 02.08.2025 को जहानाबाद जिले के तीनों सिंचाई प्रमंडलों – जहानाबाद, उदेरास्थान एवं घोषी में अपराह्न 12:00 बजे किसानों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इन बैठकों का उद्देश्य नहरों के संचालन को प्रभावी बनाना एवं अंतिम छोर तक जलापूर्ति सुनिश्चित करना रहा।

सिंचाई प्रमंडल, जहानाबाद द्वारा आयोजित बैठक में कार्यपालक अभियंता, वरीय उप समाहर्ता नेहा कुमारी,सिंचाई प्रमंडल, जहानाबाद; कार्यपालक अभियंता, सिंचाई योजना एवं मॉनिटरिंग अंचल, पटना; तथा घोषी/इस्लामपुर/जहानाबाद अवर प्रमंडल के अभियंता सहित संबंधित कनीय अभियंता उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित किसानों ने बताया कि प्रमंडल की सभी नहरों से जल अंतिम छोर तक पहुँचाया जा रहा है। बैठक में किसानों ने मोरहर नदी की उड़ाही, पुनपुन नदी पर स्थित पंतित वीयर की ऊँचाई बढ़ाने, अंडर सुलिस निर्माण, गंगहर पईन की उड़ाही, आउटलेट/गेट्स की क्रियाशीलता एवं पईनों की उड़ाही जैसे विषयों पर सुझाव दिए। इन समस्याओं के निराकरण हेतु तकनीकी सर्वेक्षण कर आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई की बात कही गई।

सिंचाई प्रमंडल, उदेरास्थान परिसर में आयोजित बैठक में कार्यपालक अभियंता ई० बबन कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी चन्द्र किशोर सिंह, सिंचाई योजना मॉनिटरिंग अंचल पटना से ई० जय प्रकाश सिंह तथा प्रमंडल के अन्य अभियंता उपस्थित थे। बैठक में किसानों की समस्याओं को विस्तार से सुना गया एवं उन्हें आश्वस्त किया गया कि जलश्राव की सतत उपलब्धता हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। किसानों ने भी पुष्टि की कि जल प्रमंडल की नहरों में अंतिम छोर तक पहुँच रहा है। विभाग द्वारा समस्याओं की स्थलीय समीक्षा कर शीघ्र निराकरण की दिशा में कार्रवाई की जा रही है।

सिंचाई प्रमंडल, घोषी में कार्यपालक अभियंता ई० अमित आनंद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार, सिंचाई योजना मॉनिटरिंग अंचल, पटना से ई० पप्पु कुमार मिश्रा, अवर प्रमंडल पदाधिकारी ई० राहुल कुमार पोद्दार तथा अन्य अभियंता उपस्थित थे। बैठक में मंडई वीयर परियोजना से जुड़े किसानों ने निर्माणाधीन नहरों में जलापूर्ति को लेकर अपने सुझाव एवं समस्याएँ रखीं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि योजना पूर्ण होते ही इन नहरों में अंतिम छोर तक जलश्राव सुनिश्चित किया जाएगा। विभाग द्वारा कार्यों की प्रगति को तेज करने की दिशा में ठोस पहल जारी है।

जिले के तीनों प्रमंडलों में आयोजित यह बैठकें किसानों एवं विभाग के मध्य समन्वय को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध हुई हैं। जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई व्यवस्था की सुदृढ़ता हेतु तकनीकी एवं व्यावहारिक दोनों ही स्तरों पर कार्य तेजी से किया जा रहा है।