
शिवाजीनगर/ समस्तीपुर
शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत बल्लीपुर पंचायत के वार्ड 7 में पेयजल संकट को लेकर शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। पानी की गंभीर समस्या और बिजली की परेशानी से नाराज ग्रामीणों ने सुबह 7 बजे से लालन चौक पर समस्तीपुर-बहेरी एवं गलगल चौक पर रोसड़ा-हथौड़ी-कोठी जाने वाली मुख्य सड़क को बांस-बल्ला लगाकर और टायर जलाकर जाम कर दिया। जाम करीब तीन घंटे तक जारी रहा, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल थीं और सभी विभागों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रही थीं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नल-जल योजना के तहत बोरिंग लगाने के समय ठेकेदारों की लापरवाही के कारण पाइपलाइन सही गहराई तक नहीं डाली गई। नतीजतन कई जगह पाइप क्षतिग्रस्त हो गए हैं। फिलहाल मोटर भी खराब पड़ी है। वार्ड 7 के करीब 400 परिवार यानी लगभग 1200 की आबादी पिछले चार से पांच सालों से पेयजल संकट झेल रही है। लोग पीने के पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं और कई बार उन्हें पानी खरीदना पड़ता है।प्रदर्शनकारियों ने बताया कि समस्या को लेकर विभाग को कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। ग्रामीणों का कहना था कि जिनकी जमीन पर बोरिंग लगाया गया है, उन्होंने सरकार के नाम जमीन हस्तांतरित नहीं की है, जिससे भी समस्या उत्पन्न हो रही है। इस पर विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक नल-जल योजना बहाल नहीं होगी और कोई वरीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचेंगे, तब तक जाम जारी रहेगा।

सड़क जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।राहगीर अपने वाहनों को दूसरे रास्ते से ले जाने को मजबूर हो गए थे। सूचना मिलने पर बीडीओ आलोक कुमार सिंह, बीपीआरओ राजू कुमार और थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के भीतर नल-जल की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। ग्रामीणों ने बिजली समस्या पर भी रोष जताया। उनका कहना था कि पिछले आठ महीनों से लाइन का रीडिंग नहीं हुआ है और एवरेज बिल थोप दिया जाता है। लो वोल्टेज की समस्या लगातार बनी हुई है, लेकिन विभाग सुनने को तैयार नहीं है।मौके पर समाजसेवी राम कुमार चौधरी, प्रमोद राय, छोटू पाठक, गणेश राय, सरवन राय, गन्नौर राम, त्रिवेणी राम, गोपुरम, सेजू राय, अकलू राय, नूनू यादव, मनोज राय, विनोद पासवान, सुनील कुमार कामती, आरती देवी, सुनैना देवी, प्रमिला कुमारी, सुनीता देवी, मीना देवी, प्रमिलिया देवी, राजो देवी, सोमवती देवी, फूलों देवी, कंचन देवी, राम ताई देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। ग्रामीणों ने साफ कहा कि यदि वादे पूरे नहीं हुए तो वे फिर से सड़क पर उतरेंगे।