विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला में स्कूली बच्चों ने बिखेरा अपने हुनर का जलवा।

Breaking news News बिहार



बिक्कु कुमार

नौबतपुर प्रखंड क्षेत्र के गौरा जगदीशपुर में स्थित ज्ञान भारती एजुकेशनल काम्प्लेक्स में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह वर्तमान में टेकारी विधायक एवं हम (से) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार, विशिष्ट अतिथि पालीगंज एसडीएम अमनप्रीत सिंह, शिक्षाविद गोपाल विद्यार्थी, निदेशक उत्कर्ष शर्मा व प्राचार्या अरुणिमा शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं द्वीप प्रज्जवलित कर किए।

वहीं डॉ अनिल कुमार ने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ स्वास्थ्य एवं तकनीकी शिक्षा भी बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास होता है। वहीं एसडीएम अमनप्रीत सिंह ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों का जायजा लिया व कहा कि विज्ञान के सिद्धांतों को समझाने का एक प्रभावी तरीका था, छात्रों की रचनात्मकता और तकनीकी कौशल का भी उत्कृष्ट उदाहरण है। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अलग-अलग समूह में शामिल होकर एक से बढ़कर एक विज्ञान के मॉडल बनाए। जहां पर्यावरण संरक्षण, स्मार्ट सिटी, चंद्रयान, जल संरक्षण, मानव संरचना, यातायात व्यवस्था इत्यादि पर एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। अतिथियों व अभिभावकों ने बच्चों के मॉडल को देखकर कहा कि बच्चों ने अपने मॉडल से साबित कर दिया कि वे नन्हे वैज्ञानिक से कम नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर बाल मेला में भी लोग बच्चों की प्रतिभा देख दंग रह गये। उनके द्वारा बनाए गये स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद चख लोगों ने खूब सराहना की। बच्चों ने गाजर का हलवा, मोमोज, पानीपुरी, रायल पुरी, पोहा, फ्राईड राइस, पनीर चिली,लिट्टी चोखा समेत अन्य प्रकार के व्यंजन बनाए हुए थे। सभी वर्ग का अलग अलग राज्य का खाना, अलग-अलग आकर्षक स्टॉल पर लगाया गया था। इस मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य गौरव सिन्हा, शिक्षक आर के दुबे, बोस सर, सोना सिंह, दिनेश तिवारी, आजाद आलम, दीपू एवं गौतम समेत सैंकड़ों अभिभावक व कर्मी मौजूद रहे।