
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के संयुक्त तत्वाधान में जिले के संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय के सियाराम मंदिर परिसर में मुफ्त चिकित्सा व दवा वितरण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में मोतिहारी सिविल सर्जन के द्वारा मरीजों के जांच के लिए सीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 धीरज कुमार, सीएचओ महेंद्र सिंह, एएनएम आरजुली कुमारी, सोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, संगीता सिंह, आशा कार्यकर्ता रिंकी देवी, रानी कुमारी, दुलारी देवी टीम में शामिल रही। शिविर में लगभग दो सौ बीस मरीजों की जांच करके मुफ्त दवा भी का वितरण भी हुआ। शिविर में मानवाधिकार जिलाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रो0 कर्मात्मा पाण्डेय, जिला सचिव डॉगौरव कुमार, राम कुमार शास्त्री, मुरारी पाण्डेय, स्थानीय मुखिया सुदीश कुमार, समाजिक कार्यकर्ता शम्भू प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित रहे।