चंपारण की खबर::पाकिस्तानी आंतकी और बंग्लादेशी घुसपैठ की सूचना पर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Breaking news News बिहार



एसएसबी और नेपाल एपीएफ की संयुक्त गश्त जारी, संदिग्धों की हो रही जांच

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

पाकिस्तानी आंतकी और बंग्लादेशी घुसपैठियों का भारत में प्रवेश करने की आशंका को देखते हुए जिले के भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। खुफिया एजेंसियों की सूचना है कि पाकिस्तानी आतंकवादी और बांग्लादेशी घुसपैठिए नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर सकते हैं। इस खतरे को देखते हुए दोनों देशों की सीमाओं पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।भारत की सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) और नेपाल की आर्ड पुलिस फोर्स (एपीएफ) मिलकर सीमा की निगरानी कर रहे हैं। झरौखर, जमुनिया, पीठवा, अठमोहान, कोइरगंवा, अगरवा और बरहड़वा जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है। इन इलाकों में सभी मार्गों से आने-जाने वालों की जांच हो रही है।
सीमा पर संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है। डॉग स्क्वायड की मदद से सामान की जांच की जा रही है। एसएसबी और एपीएफ के जवान संयुक्त गश्त कर रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया गया है। सीमा स्तंभों की जांच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है। एसएसबी ने जवानों को निर्देश दिया है कि वे सीमा क्षेत्र में सुरक्षा और मजबूत करें। आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखें। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच जारी रखें। खुली सीमा होने के बावजूद, दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। उनका लक्ष्य है कि किसी भी आतंकी गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।