*बिहार प्रभारी मनीष कुमार*
रोटरी क्लब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवता की निरंतर सेवा वर्षों से करती आ रही है और रोटरी क्लब मोतिहारी भी इस महती कार्य में पिछले 55 वर्षों में अपनी आहुति देती आ रही है। पिछले वर्षों कई कीर्तिमान स्थापित कर चुकी यह संस्था इस सत्र में भी नए मुकाम हासिल करें,ऐसी हमारी कामना है। उक्त बातें रोटरी क्लब मोतिहारी की 55वें पदस्थापन समारोह में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रो बिंदु सिंह एवं रो नम्रता नाथ ने कही।
विदित हो कि रोटरी क्लब मोतिहारी का 55वाँ पदस्थापन समारोह स्थानीय एक सभागार में मनाया गया जहां रोटरी सत्र 24-25 के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष डॉ विवेक गौरव को नेतृत्व में पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके उपरांत रो विभूति नारायण सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ के माध्यम से करवाया।
सत्र 23-24 के अध्यक्ष रो डॉ एल बी प्रसाद ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में पिछले सत्र में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी एवं सभी सहयोगी सदस्यों का हृदय से धन्यवाद किया। पिछले सत्र के लिए रोटरी क्लब मोतिहारी को पूरे बिहार-झारखंड में कई पुरस्कार प्राप्त हुए।इसी कड़ी में पिछले सत्र के सचिव रो डॉ विवेक गौरव को पूरे बिहार-झारखंड में उत्कृष्ट सचिव का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
रोटरी क्लब मोतिहारी में पिछले सत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच सदस्यों को सम्मानित किया गया जिसमें रो आलोक शर्मा
,रो अभिमन्यु कुमार,रो अंकुर जायसवाल,रो मनीष कुमार एवं डॉ प्रीति प्रसाद शामिल रहीं।
इसके उपरांत नए सत्र केअध्यक्ष पद के लिए डॉ विवेक गौरव ने एवं सचिव पद के लिए अरविंद सर्राफ ने अपना पदभार संभाला जिन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ इंस्टालिंग ऑफिसर सह मुख्य अतिथि रो बिंदु सिंह,पूर्व जिलापाल ने दिलाया।
इसके उपरांत नए सत्र के अध्यक्ष डॉ विवेक गौरव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सदस्यों का धन्यवाद दिया एवं अपने आने वाले सत्र के लिए कार्यों की योजना बताई। उन्होंने बताया कि इस माह में ही आगामी 23, 24, 25 अगस्त को कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें बिना हाथ पांव वाले मरीजों का निशुल्क अंग प्रत्यारोपण किया जाएगा एवं पूरे जिले को वृहद स्तर पर वृक्षों से आच्छादित करने की भी महती योजना की घोषणा की। डॉ गौरव ने बताया कि रोटरी क्लब ने इस वर्ष शहर के नजदीक एक गांव को गोद लिया है जहां विभिन्न तरह के शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्य लगातार किए जाएंगे,जिसकी जानकारी समय-समय पर दी जाएगी।
आगे उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब अपने 55 वर्ष के सफर में आज जिस स्थान पर खड़ी है उसमें पूर्व के सभी अध्यक्षों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और उन्हें धन्यवाद देने के लिए ही चार पूर्व अध्यक्षों को क्लब की ओर से सम्मानित किया गया जिसमें श्रीप्रकाश चौधरी,लक्ष्मण प्रसाद,सी के मदन एवं राजीव शंकर वर्मा शामिल रहे जिन्हें क्लब की ओर से सम्मान की चादर एवं प्रतीक चिन्ह से देकर कृतज्ञता व्यक्त की गई।
इसके उपरांत क्लब से जुड़ने वाले पांच नए सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर एवं पीन पहनाकर रोटरी परिवार में शामिल किया गया। सम्मिलित होने वाले सदस्यों में डॉ तरुण विजय,डॉ रंजन गुप्ता,डॉ सौरभ सिंह,राजीव जायसवाल एवं अभिषेक केडिया शामिल रहें।
इसके उपरांत संबोधन के क्रम में सर्वप्रथम असिस्टेंट गवर्नर स्टेनली पिल्लई ने सभा को संबोधित किया एवं रोटरी के संदर्भ में संक्षिप्त जानकारी सभागार में उपस्थित लोगों को दी। इसके उपरांत मुख्य अतिथि आने वाले सत्र 25-26 की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नम्रता नाथ ने सभा को संबोधित किया एवं हर संभव सहयोग देने का क्लब को आश्वासन दिया। अंत में रोटरी की पूर्व जिला गवर्नर डॉ बिंदु सिंह ने सभा को संबोधित किया।
मंच संचालन रो मनीष कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन नए सत्र के सचिव अरविंद सर्राफ ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल अग्रवाल,धर्मेंद्र सिंह, विकास कुमार डॉ सुबोध सिंह,महेश सिन्हा,संजय जयसवाल,रोहित शाह, श्याम कुमार विद्याव्रत जायसवाल, कृष्ण राजगढ़िया,डॉ बिनेश चौधरी,डॉ एसके गुप्ता,डाॅ अमित कुमार, डॉ हालधर प्रसाद,डॉ जयदीप,डॉ आशुतोष कुमार एवं परमेंद्र चौधरी सम्मिलित रहें।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब बीरगंज,रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल,रोटरी क्लब बेतिया टाउन,रोटरी क्लब चकिया, रोटरी क्लब मोतिहारी लेक टाउन, लाइंस क्लब मोतिहारी ईस्ट चंपारण लायंस क्लब,लायंस क्लब मोतिहारी कपल,मोतिहारी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, सिटीजन फोरम का मोतिहारी, इनर व्हील क्लब, भारत विकास परिषद के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल रहें।