- 21 स्थलों पर महापुरुषों की मूर्ति का रख-रखाव एवं रंग-रोगन को लेकर हुई बैठक में चर्चा
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
मोतिहारी नगर निगम के सभागार में नगर निगम की मेयर प्रिती कुमारी की अध्यक्षता में नगर के बैंकों एवं सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस अवसर पर उप महापौर लालबाबू प्रसाद एवं नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव भी उपस्थित थे। साथ ही शहर के गणमान्य व्यक्ति भी बैठक में भाग लिए। बैठक के दौरान कई बैंकों एवं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा शहर के विभिन्न 21 स्थलों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं का सौर्न्दीयकरण एवं देख-रेख करने की सहमति बनी। जिसमें मुख्य रुप से पं0 दीनदयाल उपाध्याय, लुम्बिनी भवन, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, अम्बेडकर टावर कचहरी चौक, बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर, अम्बेडकर भवन, स्वामी विवेकानन्द, विवेकानन्द पार्क, राजा बाजार, बलुआ चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा, चांदमारी चौक स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण, स्टेशन चौक स्थित महाराणा प्रताप, बेलिसराय स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल, नगर थाना चौक स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर, एलएनडी कालेज स्थित श्रीकृष्ण सिंह, गायत्री नगर स्थित डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद, मीना बाजार चौक स्थित महात्मा गांधी, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, सुभाष पार्क मीना बाजार, झांसी की रानी, मधुबन छावनी चौक, मोतिहारी, छत्रपति शिवाजी, आर्य समाज चौक, मोतिहारी, श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, छतौनी चौक गोलम्बर, लालबहादुर शास्त्री, अमृत मिडिल स्कूल के सामने, छतौनी मठिया, अमृत मिडिल स्कूल के सामने, छतौनी मठिया, मोतिहारी, दानवीर भामा शाह, हेनरी बाजार, राममनोहर लोहिया, ज्ञानबाबू चौक, महात्मा गांधी, सत्याग्रह पार्क, ज्ञानबाबू चौक के पास, मोतिहारी एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर, जानपुल चौक, मोतिहारी की प्रतिमा शामिल हैं। इस बैठक में उप नगर आयुक्त एवं नगर प्रबंधक भी मौजूद थे।