– वन महोत्सव 2024 को लेकर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय ने आज पंचायत वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला परिषद कार्यालय परिसर में पौधा लगाया और पौधरोपण का पर्यावरण में उसके महत्व की बातें साझा कहीं । उन्होंने कहा कि “वन महोत्सव-2024” वृक्षारोपण एक अति पुनीत कार्य है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भागीदारी देनी चाहिए। पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने एवं धरती को हरा-भरा रखने की जरूरत है। पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने एवं धरती को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से पंचायती राज विभाग द्वारा राज्य में 05 लाख 50 हजार से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इनमें बड़े एवं पारंपरिक वृक्षों यथा बरगद, पीपल, नीम, महुआ या फलदार वृक्ष यथा आम, इमली आदि को प्रोत्साहित किया जाना है। अध्यक्ष ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधा लगाना आवश्यक है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में काम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके। मौके पर डी.डी.सी सह कार्यपालक पदाधिकारी समीर सौरभ, जिला परिषद किरण कुशवाहा के साथ जिला परिषद के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।