जहानाबाद जिला पदाधिकारी ने जन्म -मृत्यू प्रमाण पत्र हेतु दिया बैठक में दिया आवश्यक निर्देश।

Breaking news News बिहार


जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जन्म – मृत्यु प्रमाणपत्र से संबंधित ,शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों तथा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के साथ ई-शिक्षा कोष में नामांकन हेतु समन्वय बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिया ।
जिला पदाधिकारी ने बैठक में कहा कि विद्यालयो में नामांकित वैसे छात्र/बच्चे जिनका आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र के अनुपलब्धता के कारण आधार कार्ड नही बन पा रहा है। उनका जन्म प्रमाण पत्र शीघ्र बनाने हेतु सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया कि शीघ्र जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित प्रपत्र भरकर अपने अपने संबंधित प्रखंड के सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी को प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन प्राप्त आवेदन पर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नियमित रूप से प्रतिदिन अनुश्रवण करेंगे तथा शीघ्र लक्ष्य को पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।


बैठक में बताया गया कि ई-शिक्षा कोष को आधार कार्ड से जोड़ जाना है, जिसके लिए सभी छात्रों/बच्चों का आधार कार्ड अनिवार्य है। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बच्चों का नामांकन विद्यालय में कर लिया गया है परन्तु उनका आधार कार्ड उपलब्ध नही है, जन्म प्रमाण पत्र के कारण बच्चों का आधार कार्ड नही बन पाया है और इसी कारण से बच्चों का ई-शिक्षा का डाटा इनरोलमेंट नही हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड के लिए बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक है।