चंपारण की खबर::तस्करी के लिए भेजे जा रहे 70 बोरा जानवरों की हड्डी बरामद, धंधेबाज की तलाश जारी

Breaking news News बिहार



 मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित हरैया ओपी क्षेत्र के भरतही गांव के समीप पुलिस और एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में पिअकप से 70 बोरा हड्डियां बरामद की गयी है। इस मामले में धंंधेबाज संजय चौरसिया फरार है। पुलिस उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार भरतही गांव का संजय चौरसिया कबाड़ की दुकान चलाता है। वह इसकी आड़ में जानवरों के हड्डी का कारोबार करता था। भारत-नेपाल बॉर्डर पर सिसवा पोस्ट के एसएसबी जवानों ने बोरा लदे एक पिकअप को पकड़ा। जांच करने पर उसमें जानवरों की हड्डी मिली। एसएसबी के अधिकारियों ने स्थानीय थाने को इसकी जानकारी दी। फिर उसके निशानदेही पर संजय चौरसिया के कबाड़ दुकान पर छापेमारी की गयी। जानवरों के इन हड्डियों को नेपाल समेत अन्य देशों में सप्लाई करने की तैयारी थी। जानवरों की हड्डियों को 70 बोरा में रखा गया था। हरैया ओपी के एसआई मदन सिंह ने बताया कि छापेमारी में जानवरों की हड्डियां बरामद हुई है। इसकी जांच की जा रही है। कारोबारी की पत्नी से पूछताछ चल रही है। कारोबारी संजय चौरसिया के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इस संबंध में हरैया ओपी के एसआई मदन सिंह ने बताया कि
एसएसबी सिसवा कैंप और हरैया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गयी। भरतमही गांव में कबाड़ की दुकान से पिकअप में लोड 70 बोरी पशु की हड्डियां बरामद की गयी। पिकअप चालक को हिरासत में लिया गया है। कारोबारी फरार है। उसकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है कि इतनी ज्यादा मात्रा में पशुओं की हड्डी कहां ले जायी जा रही थी, पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।