अरवल के जमीन से जुड़े हुए जमीनी स्तर के कार्यकर्ता से नेता बने स्वर्गीय दुलारचंद यादव परवल के जनता के द्वारा माननीय विधायक अरवल दो बार बनाने का काम किया माननीय विधायक दुलारचंद यादव के जनता से जुड़ाव एक उदाहरण सा बना हुआ है पूरे बिहार में जनता से जुड़े कार्यकर्ता की जीत था दुलारचंद यादव के जीत 11वी पुण्यतिथि के अवसर पर दुलारचंद यादव के पद चिन्ह पर चलकर समाज की सेवा करने के लिए संकल्प लेने की जरूरत है—- मनोज सिंह यादव जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी अरवल मुख्य संयोजक रेल आंदोलन