
घेजन शकूराबाद रोड मे बीते गुरुवार को टहलने निकली महिला को वाइक ने मारी थी ठोकर।
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी -प्रख॑ड क्षेत्र के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर के पास बीते गुरुवार को शाम में सलेमपुर निवासी एक महिला टहलने निकली थी, जिसे तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा वाइक सवार ने बुरी तरह से ठोकर मार दी थी। फलस्वरूप इलाज के क्रम में महिला की मौत अस्पताल में हो जाने की बात कही गई है।
बताया जाता है कि जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी महिला गायत्री देवी अपने गांव घेजन शकूराबाद सड़क में शाम के वक्त में टहल रही थी। वही तेज रफ्तार से चला आ रहा वाइक सवार बुरी तरह से ठोकर मार दी, फलस्वरूप महिला बुरी तरह घायल हो गई थी, जिसे आनन-फानन में शकूराबाद पी एच सी लाया गया, जहां से डाक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया गया था।
वही मिली जानकारी के अनुसार घायल महिला गायत्री देवी इलाज के क्रम में ज़िन्दगी की जंग से हार गई।
इस खबर की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि महिला को जिस मोटरसाइकिल से ठोकर मारी गई थी, मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया है। मृतक के पुत्र नवनीत कुमार के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दी गई है।