
मृतक युवक की नही हो सका है पहचान,
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – जिले में बिजली की चपेट में आने से मौत का सिलसिला जारी है।
इसी कड़ी में आज सोमवार को जिले के राजा बाजार इलाके में उस वक्त अफरातफरी का महौल उत्पन्न हो गया,जब स्थानीय लोगों की नजर बिजली के तार से सटे एक युवक को झुलते देखा। घटना की नजर पड़ते ही लोगों ने स्थानीय थाना की डायल 112 न की पुलिस को सुचना दी। घटना की सुचना प्राप्त होते ही डायल 112 की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच किसी तरह शव को बिजली के करंट से अलग किया। वही स्थानीय लोगों से मृतक के सम्बंध में जानकारी ली। परंतु वहां उपस्थित भीड़ ने मृतक को पहचानने से इंकार कर गया।
हालांकि डायल 112 की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जहानाबाद सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु लाया गया है।
वही पुलिस 112 की मृतक के जानकारी देने में सक्षम नहीं हो सके। फलस्वरूप मृतक के शव को पोस्टमार्टम रुम में ही पहचान हेतु फिलहाल रखा गया है। ताकी मृतक के परिजन शव को पहचान कर ले जा सके।