गृहरक्षक की हो रही शारीरिक दक्षता परीक्षा में पकड़ा गया एक मुन्ना भाई।

Breaking news News बिहार



दुसरे अभ्यर्थी की दौड़ में शामिल होने को आया, और चला गया जेल।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले में गृहरक्षको की बहाली को लेकर जहानाबाद के पुलिस लाइन में शारीरिक दक्षता परीक्षा में आज सोमवार को शामिल होने आए अभ्यर्थी को फोटो , कागज़ात एवं बायोमेट्रिक जांच के क्रम में फर्जी पाया गया। फलस्वरूप फर्जी पाएं जाने पर युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया।
पुछताछ के दौरान युवक बा॑का जिला के थाना वाॅसी अन्तर्गत ग्राम कुशवाहा निवासी हरि मोहन म॑डल के पुत्र परशुराम कुमार बताया। जिसके विरुद्ध नगर थाना में विभिन्न सु संगत धाराओं के तहत् प्राथमिकी दर्ज करते हुए कारवाई प्रारंभ कर दी गई है।
इस बात की पुलिस अधीक्षक ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि निबंधन कराएं गए अभ्यर्थी के विरुद्ध भी गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।