सड़क हादसे का शिकार हो गई, गया एस बी आई में पदस्थापित प्रबंधक आभा सिंह।

Breaking news News बिहार


घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने लाया सदर अस्पताल,पी एम सी एच रेफर।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां एन एच 22 पर जहानाबाद के समीप एक मवेशी को बचाने के क्रम में गाड़ी पलटी मार दी। फलस्वरूप स्थानीय लोगों ने तत्काल गाड़ी से घायल लोगों को सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर,एक को गम्भीर स्थिति को देखते हुए पी एम सी एच रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार एस बी आई गया बैंक में पदस्थापित शाखा प्रबंधक आभा सिंह पटना से गया जी अपने फोर व्हीलर गाड़ी से जा रही थी,कि जहानाबाद के पास एन एच 22 पर गाड़ी के समीप एक मवेशी पहुंच गया। फलस्वरूप मवेशी को बचाने के क्रम में चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी पलटीं मार दी। वही गाड़ी को पलटी देखते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया, और तत्काल घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल सदर अस्पताल जहानाबाद लाया। हालांकि चालक ज्यादा घायल नहीं हुआ, लेकिन शाखा प्रबंधक आभा सिंह को गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया गया। वही गाड़ी पलटी होते एन एच पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। वही शाखा प्रबंधक आभा सिंह के परिजन को सुचना भेज देने की बात कही गई है।