बाल दिवस के अवसर पर पी पी एम स्कूल में किया गया कार्यक्रम का आयोजन।

Breaking news News बिहार



भावी पीढ़ी की शिक्षा व स॑स्कार ही देश व दशा करेगा तय-डाॅ एस के सुनील

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -मेंबाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उनके असाधारण व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की बात कही गई। सर्वप्रथम सभी आगत अतिथि, शिक्षक व छात्र/छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित किया तत्पश्चात् भाषण के माध्यम से अपने-अपने उद्‌गार व्यक्त किए।


स्कूल की निदेशिका डॉ० इन्दु कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू का बच्चों के प्रति बेहद लगाव था, बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे। इसी रिश्ते को देखते हुए चाचा नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बाल दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों के महत्व व उनके अधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। हम भावी पीढ़ी को जैसा बनाएँगे, हमारा सपनों का भारत भी वैसा ही होगा?
स्कूल के अध्यक्ष डॉ० एस० के० सुनील ने पंडित जवाहर‌लाल नेहरू की कर्मठता व नेतृत्वक्षमता पर प्रकाश डाला और कहा कि बच्चों के भविष्य में देश के भविष्य का दर्शन होता है भावी पीढ़ी की शिक्षा व संस्कार ही देश की दिशा व दशा तय करेगा । इसलिए बच्चों के भविष्य निर्माण में लापरवाही अच्छी बात नहीं है। इस अवसर पर खेलकूद, प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता व कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने उत्साहवर्धक कहानियाँ, स्वरचित कविताएँ व चुटकुले से सबको मंत्रमुग्ध किया। बच्चों को पेंसिल, कटर, , इरेजर, पेन, गुब्बारे व मिठाइ‌याँ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकवृंद व छात्र/छात्राओं के अलावे अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।