रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
मंगलवार को शिवपुरी स्थित भाकियू कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में भाकियू अराजनैतिक प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 28 नवंबर को मंडी समिति के परिसर में किसानों की महापंचायत आयोजित होगी जिसमें भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान, राष्ट्रीय संरक्षक बाबा राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष हरिराम वर्मा ,राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह, सहित अन्य राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारी भाग लेंगे, जिसमें बढ़ते भ्रष्टाचार तथा गन्ने के दाम बढ़ाए जाने, चीनी मिलों से भुगतान तुरंत किए जाने सहित अन्य मुद्दों पर पंचायत में चर्चा होगी, तथा सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया पंचायत में सिंचाई विभाग, तहसील, ऊर्जा निगम, खंड विकास कार्यालय सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए मौजूद रहेंगे। चौधरी जगपाल सिंह ने कहा भाकियू अराजनैतिक ने हमेशा किसानों की समस्याओं के आगे आने वाली समस्याओं की लड़ाई को लड़ने का कार्य सड़कों पर किया है और भविष्य में भी किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनका समाधान कराया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पंचायत में अधिक से अधिक भागीदारी करने का आहवान किया है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राजू चौधरी, मुकुल पवार आदि मौजूद रहे।