सहारनपुर/उप्रसहारनपुर में एक वाहन ने स्कूटी सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। घटना में युवती की मौत।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।


एक वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया और युवती स्कूटी से नीचे गिर गई। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं छोटा भाई भी हादसे से सदमे में है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दी है। हादसा थाना सदर बाजार क्षेत्र में हुआ है।
थाना देवबंद के रहने वाले राजेंद्र तिवारी तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत है। उनकी एक बेटी शिवानी तिवारी (27) अपने छोटे भाई वंश तिवारी के साथ सहारनपुर में आई थी। हादसे के बाद सड़क पर भीड़ लग गई। आसपास के लोगों ने युवक को उठाया।