चंपारण की खबर::बेतिया में मतदान कर सड़क किनारे बैठे वोटरों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा

Breaking news News बिहार



बेतिया / राजन द्विवेदी।

जिले के नौतन में सड़क हादसा हुआ है। जहां नौतन प्रखंड के महुआहा बूथ पर पैक्स चुनाव में मतदान कर सड़क किनारे बैठे वोटरों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया, इस घटना में आधा दर्जन वोटरों के घायल होने की सूचना है। सभी वोटर बगीचे के किनारे बैठे थे, तभी जगदीशपुर से मच्छरगावां जा रही कार ने सभी को रौंदकर घायल कर दिया, घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है। वहीं चालक कार छोड़ फरार हो गया है, बता दें कि नौतन प्रखंड में पैक्स का चुनाव चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस घटना में वरदाहा मनियारी गांव के गोविन्द राम, रामचंद्र साह की पत्नी, घूटन महतो की बहू सुगांनती देवी, वीरू यादव और उनकी बहन घायल हो गए हैं, वहीं इस घटना में पैक्स प्रत्याशी विजय साह की बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद मतदान केंद्र के आसपास घंटों अफरा-तफरी मची रही, उधर टक्कर मारने वाली कार को ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले की जांच कर रही है, नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि लोगों को शांत कर दिया गया है, गाड़ी की पहचान कर ली गई है।